जर्दा कारोबारी हत्याकांड के विरोध में कई कार्यक्रम

0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

मुज़फ़्फ़रपुर: जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया के हत्या को लेकर उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद ने बैठक कर 22 फरवरी से 24 फरवरी तक सभी व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है वही 24 फरवरी की संध्या में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताने का भी कार्यक्रम निर्धारित किया है साथ ही साथ 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर शहर में बंद बुलाया है। इस दिन सभी दुकाने बंद रहेंगे अगर इसके बावजूद भी अपराधी नहीं पकड़ाया तो पुनः बैठक कर आगे की आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी

photo

आपको बताते चलें कि 20 फरवरी की रात जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया को अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान मार्ग में दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन किए थे और यह भरोसा दिलाया था कि वैज्ञानिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज तथा परिजनों के बयान के आधार पर सभी तथ्यों का जांच पड़ताल चल रहा है जल्द ही अपराधी पकड़ा जाएगा लेकिन 2 दिन बीतने के बाद कोई कारवाई नहीं होता देख चेंबर ऑफ कॉमर्स में आपात बैठक की और व्यवसाई वर्ग की सुरक्षा को देखते हुए कई फैसले लिये है ।

यह राजनीतिक मुद्दा भी बनते जा रहा है व्यवसायियों के लिए सभी प्रकार का निर्णय नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार के नेतृत्व में किये गये बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय कई वार्ड पार्षद और व्यवसाई वर्ग भी शामिल रहा। हालांकि पुलिस की माने तो लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी है कई संदिग्धों से पूछताछ भी हुई है लेकिन अब तक कोई हत्या का ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा सीसीटीवी में पुलिस को बदमाश दिखा था लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया है ऐसे में मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए इस हत्याकांड का खुलासा टेढ़ी खीर बन गया है। लेकिन दूसरी ओर मुजफ्फरपुर का व्यवसाई मंडी अब पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %