डीआईटी के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
Raveena kumari April 2, 2023
Read Time:1 Minute, 3 Second
देहरादून: राजपुरा थाने से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक का शव डीआईटी के पास मिला है। पूरे मामले को पुलिस हत्या की दृष्टि से देख रही है।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमजद अपने परिवार के साथ राजपुर डीआइटी के पास रहता था। रविवार की सुबह उसका शव घर के पीछे से मिला। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जता रही है।
राजपुर थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।