सिउल नदी में गिरने से व्यक्ति की मौत

4328185-r89
0 0
Read Time:1 Minute, 18 Second

देहरादून: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल सलूणी के तहत भांदल पंचायत में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरि लाल निवासी गांव कौड़ी पंचायत भांदल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हरि लाल रात को अपना नया मकान बंद करके अपने पुराने मकान में सोने जा रहा था।

इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह स्यूल नदी में गिर गया। व्यक्ति के गिरने की सूचना मिलते ही परिजन मौके की ओर दौड़ पड़े। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो हरि लाल अचेत अवस्था में पड़ा था।

इसके बाद उसे स्यूल नदी से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि प्रशासन को हादसे की सूचना दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को तुरंत आर्थिक राहत प्रदान की जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %