संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

WhatsApp Image 2021-11-04 at 12.57.30 PM
0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

ऋषिकेश: कोतवाली अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि रमेश प्रजापति 27 पुत्र सरदाराराम प्रजापति निवासी ग्राम टमकोर, थाना मलसीसर, जिला झुंझुनू, राजस्थान निवासी आवास विकास में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। बुधवार को व्यक्ति को व्यक्ति का शव कमरे के अंदर चुन्नी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ

। जिसमें मृतक ने अपने मौत का जिम्मेदार किसी को न ठहराने का जिक्र किया है। रमेश के पिता सरदारा राम प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा उनकी पुत्रवधू के साथ आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। इन दिनों उनकी पुत्रबधू मायके गई हुई है। मौत के कारणों को स्पष्ट पता नहीं चल रहा है। कोतवाली पुलिस इस ओर छानबीन में जुटी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %