वन विभाग की टीम पर हमले का आरोपी गिरफ्तार
12 बोर की बन्दूक व 4 जिन्दा कारतूस बरामद
उधमसिंहनगर: गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले के शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 12 बोर की बन्दूक तथा 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती 6 दिसम्बर को सांय पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग किया गया था जिसमें वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मी घायल हुए थे। जिस पर रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी थी। जिनमें से एक शातिर बदमाश को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीते रात कलकत्ती के पास मेन रोड पर कलकत्ती गाँव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बार्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह निवासी ग्राम हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर बताया गया है। जिसके कब्जे से एक 12 बोर की रायफल व चार कारतूस बरामद किये गये है। पूछताछ में उसने बताया कि 6 सितम्बर को मैने अपने साथियो संगत सिह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिह, संदीप सिह पुत्र प्रीतम सिह, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी पुत्र छुआरा सिह तथा 5-6 अन्य लोगो द्वारा मिलकर वन विभाग चैकी पीपलपडाव रेन्ज टीम पर फायरिंग की थी।
पुलिस के अनुसार गुरमीत सिह उर्फ गेजी एक पेशेवर किस्म का लकडी तस्कर एवं वाहन चोर है । इसके द्वारा पूर्व मे भी फायरिंग की घटनाए की गयी है जिस संबन्ध मे पूर्व मे हत्या के प्रयास कारित करने के अपराध जो विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है।