गौ तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाहीः दरवाजे खिड़की तक उखाड़ कर ले गयी पुलिस

d 8
0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

हरिद्वार: गौ तस्करी के मामलों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गौ तस्कर के आरोपी असलम और सनव्वर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने दोनो आरोपियों की घरों की कुर्की करते हुए खिड़की और दरवाजे तक उखाड़ लिये है। पुलिस के अनुसार आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्रधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में आज थाना भगवानपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के घरों पर कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त कर ग्राम सिकरोड़ा स्थित गौ तस्कर के घरों में कुर्की की कार्यवाही की। कुर्की के दौरान तीन ट्रैक्टर और दो डीसीएम वाहनों में भरकर घर का सामान जब्त किया गया।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया गौ हत्या और तस्करी के आरोपी असलम उर्फ टांडा और सनव्वर थाना भगवानपुर के हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों आरोपियों पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, और यह दोनो बदमाश गौ तस्करी में लंबे समय से संलिप्त थे। इन पर पहले से पुलिस की नजर थी और अब कुर्की की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि गौ तस्करी और हत्या करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि गौ तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी और गौ हत्या के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस का उद्देश्य स्पष्ट है कि गौ तस्करों को पूरी तरह से खत्म कर जिले को इन अपराधों से मुक्त करना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed