केदारनाथ सहित चार धाम मार्गों में साफ सफाई का रखें पूरा ख्याल: प्रेमचंद अग्रवाल

0 0
Read Time:5 Minute, 1 Second

देहरादून: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा मार्गों और गंगा नदी के तटों, शहरी निकायों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा कि सभी मानसून से पूर्व नालियों को सफाई करने को कहा।

मंगलवार को सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के पंचम तल वीरभद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

बैठक में मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पिछले दिनों आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में केदारनाथ में गंदगी को लेकर किए गए जिक्र के संबंध में संबंधित ईओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जानकारी ली। ईओ को केदारनाथ के आसपास पूरी तरह से साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसकी वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजें। मंत्री ने इसी तरह बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के ईओ से स्थिति जानी, जो संतोषजनक पाई गई।

इस दौरान मंत्री ने चार धाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले 27 शहरों, गंगा नदी के तट पर पड़ने वाले 15 नगरों सहित सभी नगर निकायों में सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।

मंत्री प्रेमचंद ने चमोली नगर पालिका के ईओ द्वारा प्लास्टिक, पॉलीथिन को बंद करने, बरसात को देखते हुए नालियों को पूर्ण रूप से साफ किए जाने पर प्रशंसा जाहिर की।

इसी तरह क्रमवार रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बड़कोट, श्रीनगर, रुड़की, हरिद्वार,ऋषिकेश, देहरादून, लंढौरा, मंगलौर, इमली खेड़ा, सेलाकुई, मसूरी, विकासनगर, झबरेड़ा, हरबटपुर, डोईवाला सहित सभी निकायों में सफाई व्यवस्था, शौचालयों, दवा छिड़काव की स्थिति जानी।

बैठक के दौरान मंत्री ने पिरान कलियर नगर पालिका क्षेत्र में रात्रिकाल में सफाई व्यवस्था न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर सभी नगर निकायों को निर्देश देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी जगह तीन शिफ्टों में सफाई की जाएं। कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में किया जाए, जिससे अगले दिन लोगों को नगर साफ दिखाई दें।

मंत्री ने सभी नगर निगम के नगर आयुक्तों,नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को दवा छिड़काव के सख्त लहजे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छिड़काव के बावजूद डेंगू जैसी बीमारी फैलेंगी तो इसके लिए निकाय के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। छिड़काव में दवा की मात्रा पर्याप्त हो।

अग्रवाल ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए जून माह में लार्वा नष्ट न किया गया तो उसके बाद मच्छर पैदा होंगे और स्थिति नियंत्रण से बाहर चली जाएगी। इसके लिए उन्होंने घर-घर टीम भेजकर लार्वा को नष्ट करने के निर्देश दिए। ऐसे निजी कार्यक्रम जैसे शादी, जन्मदिन महोत्सव आदि, जहां निकाय की ओर से सफाई की जाती है, उनसे न्यूनतम चार्ज भी वसूला जाए, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन,प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन,निदेशक ललित मोहन रयाल,विभिन्न नगर निगमों के नगर आयुक्त, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %