कोरोना संक्रमित निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर, कपिल देव की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

देहरादून:  महाकुंभ में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। महाकुंभ में कोरोना संक्रमण से,पहले संत की मौत हो गयी है।मध्यप्रदेश से आए महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को देहरादून के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी है।

महामंडलेश्वर कपिल देव मध्य प्रदेश से महाकुंभ में आए थे। कपिल देव बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्तीें किया गया था।इस दौरान गुरूवार को  कपिल देव की मौत  गयी।

गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण अखाड़ों की छावनियों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अखाड़ों में संक्रमित संतों की संख्या 40 तक पहुंच गई है।

सभी 13 अखाड़ों की छावनियों में हजारों की संख्या में देशभर से आए संत कल्पवास कर रहे हैं। वहीं अखाड़ों की छावनियों में संतों दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कुंभनगरी में बड़े पैमाने पर संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है।

महाकुंभ के शाही स्नानों के बाद कुंभनगरी में नए कोरोना संक्रमितों के दैनिक आंकड़े पिछले तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर रहे है। कुंभ की अधिकारिक घोषणा से पहले केंद्र सरकार ने संतों की छावनियों के निर्माण और कथा आयोजनों के दौरान संक्रमण के फैलने की आशंका जताई थी।

प्रदेश सरकार ने संतों के लगातार दबाव के चलते खुले में छावनियों के निर्माण की अनुुमति दे दी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने पारंपरिक रूप से शिविर लगाने और कथा आयोजनों को भी मंजूरी दी।

अब केंद्र सरकार की आशंका सही साबित हो रही है। संतों की कोई भी छावनी संक्रमण से अछूती नहीं है। सबसे अधिक 25 संक्रमित केवल श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़े में मिले हैं। दोनों अखाड़ों में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %