महाकुंभ 2025: अफसरों की तैनाती का बढ़ा समय, कुंभ ड्यूटी 27 फरवरी तक 

process-aws
0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के बाद भी स्नान के लिए लोगों की भीड़ आ रही है। माघ के प्रमुख स्नानों जैसी भीड़ अब इन दिनों निरंतर नजर आ रही है। ऐसे में मेला प्रशासन लगातार नयी-नयी योजना पर काम कर रहा है। इस बीच अलग अलग जिलों से मेला क्षेत्र में बुलाए गए अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ज्यादातर अधिकारियों को 15 फरवरी तक के लिए यहां भेजा गया था। अब यह अधिकारी 27 फरवरी तक यहां तैनात रहेंगे। इस संबध में शासन का आदेश जारी हो गया है।

शासन की तरफ से मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद 29 जनवरी से 15 फरवरी तक के लिए कानपुर नगर के अपर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार दुबे, हरदोई के अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, बस्ती के अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान और युवा कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कन्नौजिया को तैनात किया गया था। अब यह चारों अफसर 27 फरवरी तक यहां तैनात रहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %