लीसा फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

बागेश्वर: जिले के गरुड़ तहसील के डंगोली क्षेत्र में स्थित रिद्धि -सिद्धि लीसा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर सर्विस व पुलिस को दी गई। फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट में आग लगने से फैक्ट्री की मशीनें और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से फैक्ट्री में कई करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेंद्र रावत पहली बार गरुड़ आए थे तब उन्होंने डंगोली के छटिया में अक्टूबर 2018 में लीसा आधारित प्रदेश के पहले आधुनिक प्लांट रिद्धि-सिद्धि कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट का लोकार्पण किया था। इस प्लांट में लीसा पर आधारित 14 चीजें बन रही थीं, जिनकी देश विदेश में काफी मांग थी।