सिरमौर में लम्पी वायरस से 800 पशुओं की मौत
नाहन: जिला सिरमौर में लंबी वायरस रोग की चपेट में आने के बाद करीब 800 पशुओं ने दम तोड़ा है । जबकि वर्तमान में 5000 से ज्यादा पशु इस रोग की चपेट में है । तो उधर जिला प्रशासन लंबी वायरस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रहा है ।
डीसी आरके गौतम ने बताया कि जिला सिरमौर में लंबी वायरस रोग की चपेट में आने के बाद 800 पशओं की मौत हुई है। जिला में करीब 15,000 पशु वायरस की चपेट में आए थे जिनमें से 7000 पशु ठीक हो चुके हैं जबकि वर्तमान में 5000 पशु वायरस की चपेट में है ऐसे में पशुपालन विभाग इन पशुओं को रोग मुक्त करने के लिए कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि लंपी रोग के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पहले जहां प्रतिदिन 500 मामले सामने आते थे वहीं अब यह सँख्या घटकर 300 रह गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से भी इस मामले में सहयोग की अपील की गई है।