लखनऊ: नियुक्ति विभाग का आदेश नहीं मानने पर पीसीएस अधिकारी को किया गया निलंबित, हड़कंप
Raveena kumari December 20, 2023
Read Time:56 Second
लखनऊ: नियुक्ति विभाग का आदेश न मानने के आरोप में पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात शैलेंद्र प्रताप सिंह का ट्रांसफर बनारस किया गया था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया और बिना बताए ही गायब हो गए।
उन पर पहले से ही चल रही विभागीय जांच और अब अनुशासनहीनता के आरोप में नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश कुमार चतुर्वेदी ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।