लखनऊ : 31 डॉक्टर बने फूड प्वाइजनिंग का शिकार, होटल का खाना खाकर हुए बीमार   

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

लखनऊ: लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर गुरुवार को बीमार हो गए। इन डॉक्टरों को फूड प्वाइजनिंग होना बताई जा रही है। राजधानी के होटल गोल्डन ट्यूलिप में चल रहे प्रशिक्षण कार्यशाला में  हिस्सा लेने पहुंचे तकरीबन 31 डॉक्टर बीमार हुए हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 30 डाक्टर और उनके सहयोगी होटल का खाना खाकर बीमार हुए हैं। होटल का खाना खाने के बाद डाक्टरों को पेट दर्द, दस्त व अन्य समस्या होने पर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भर्ती किसी डॉक्टर की हालत गंभीर नहीं है।

बीमार डॉक्टरों में  डा. मनीष मिश्रा, डॉ. राहुल कटियार, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डा. शिखा,डा समशेर बहादुर सिंह,डा. श्रीराम चन्द्रमोहन, डा मानवेन्द्र दत्त त्रिपाठी, मोहित , विकास शर्मा, सौम्यजीत साहा, निशांत नायक, डा सिद्धार्थ चटोपध्याय,डा हिमाद्री बिष्ट, गायत्री ठाकरे, अदिति शर्मा, डा. अष्मिता प्रसाद, मधुरा भोसले, सैन्ड्रा जॉनसन, अथिना सैमुअल, डा ओन्ड्रिला दत्ता,डा सर्मिष्ठा बरुआ, डाअपर्ना यादव, डा नेहा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, डा स्वाती अहलूवालिया, डा कीर्थाना, सबिहा सादिक व डा अनुश्री शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %