लव-जिहाद: 5 महीनों में दर्ज हुए 48 मुकदमे, मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को बारीकी से नजर रखने के दिए निर्देश

0 0
Read Time:1 Minute, 22 Second

देहरादून: प्रदेश में संप्रदाय विशेष के युवकों की ओर से लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस अधिकारियों और इंटेलीजेंस अफसरों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, इस साल केवल पांच महीनों में ऐसे 48 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले साल में 76 केस दर्ज हुए थे। इस संबंध में ज्यादातर मामले नाबालिग लड़कियों के अपहरण के हैं। इनमें पॉक्सो के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों सोशल मीडिया पर हुई गतिविधियों के चलते लोग जागरूक होकर ऐसे मामलों में आगे आ रहे हैं। पुलिस भी इन पर कार्रवाई कर रही है। इन पांच महीनों में लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने एलआईयू को हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %