सभी सीटों पर चुनाव लडे़गी लोक जन शक्ति पार्टी

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

देहरादून: लोक जन शक्ति पार्टी उत्तराखंड में सभी सीटों पर चुनाव लडे़गी। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेशानुसार उनकी पार्टी से 50 प्रतिशत टिकटों में भागीदारी महिलाओं को दी जायेगी। और पार्टी मजबूती से मैदान में उतरकर 2022 का चुनाव लडे़गी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने कहा उनकी पार्टी प्रदेश में व्यापत बेरोजगारी को दूर करेगी। इसके लिए प्राईमरी शिक्षा की शुरूवात से ही ,कृषि,बागवानी,डेरी,मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, भेड़ बकरी पालन, कार्य घरेलू उधोगों के रूप में रोजगार क्रान्ति लाकर बेरोजगारी को दूर किया जाएगा। ग़ँगा, यमुना की धरती में पेयजल की असुविधाओं को दूर किया जाएगा और साथ ही बिजली उत्पादक राज्य में बिजली के बिलों में कटौती कर भारी छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पर्वतीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा व चिकित्सा संबन्धी सभी सुविधाएं पहाड़ में मुहैया करायी जाऐंगी। इसके तहत पार्टी के सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है कि अतिशीघ्र पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में अपने-अपने क्षेत्रों से उम्मीदवारी और दावेदारी सुनिश्चित कर ले।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %