शराब ठेके का सेल्समैन ले उड़ा 1 लाख 90 हजार रुपए

download
0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

रामनगर:  भवानीगंज स्थित देशी शराब की दुकान में कार्यरत एक सेल्समैन शराब कारोबारी के 1.90 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। शराब कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें, रामनगर के भवानीगंज स्थित एक देशी शराब की दुकान में धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी हिमांशु पटवाल सेल्समैन का काम करता था। शराब कारोबारी विपिन कांडपाल ने बताया कि सेल्समैन हिमांशु के पास दो-तीन दिन की बिक्री के करीब 1.90 लाख रुपये रखे हुए थे. जब सेल्समैन ने उन पैसों को बैंक में जमा नहीं किया तो शराब कारोबारी विपिन कांडपाल ने सेल्समैन को फोन किया, लेकिन उसका फोन लगातार बंद जा रहा है। जब शराब कारोबारी विपिन कांडपाल ने भवानीगंज स्थित देशी शराब की दुकान में पहुंचकर देखा तो दुकान बंद थी।

शराब कारोबारी ने कोतवाली पहुंचकर सेल्समैन के गुम होने की और रुपए ले जाने की तहरीर दी है। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि शराब कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %