हिमाचल में बर्फबारी से थम गई जिंदगी, सडक़ें बंद, पीडब्ल्यूडी ने सभाला मोर्चा

5
0 0
Read Time:4 Minute, 20 Second

शिमला: हिमाचल में ताजा बर्फबारी की वजह से जनजातीय इलाके पूरी तरह से जाम हो गए हैं। बर्फबारी ने सैकड़ों लोगों की जिंदगी को थाम दिया है। 80 फीसदी से ज्यादा सडक़ों पर ब्रेक लग गई है। पीडब्ल्यूडी ने इन सडक़ों को बहाल करने के लिए मौसम खुलने तक इंतजार करने की बात कही है। यानि जो इलाके बर्फबारी की वजह से बाधित हैं उनमें लोगों को राहत के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल, बीते 24 घंटे के दौरान मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार हिमाचल का मौसम बदल गया और इससे राज्य को लंबे समय बाद सूखे से राहत मिल गई। मंगलवार देर रात से सुबह तक ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है, तो मैदानी इलाकों में बारिश ने नया रिकार्ड बना दिया है।

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश ने बीते जनवरी महीने के सूखे से किसानों और बागबानों को राहत दी है। हिमाचल में शिमला के नारकंडा, कुफरी, नालदेहरा समेत डोडरा क्वार और ठियोग के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की वजह से बुधवार तडक़े कुछ देर के लिए शिमला-किन्नौर एनएच पर आवाजाही प्रभावित हुई थी। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने इसे महज कुछ देर में ही बहाल कर लिया। हालांकि किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी के बाद 80 फीसदी से ज्यादा सडक़ें बाधित हैं। शिमला- डोडराक्वार सडक़ बंद है। जबकि काजा और कल्पा में 31 सडक़ों पर आवाजाही बाधित हो गई है। पीडब्ल्यूडी ने मार्च के बाद ही इन सडक़ों के बहाल होने की संभावना जताई है। लाहुल-स्पीति और किन्नौर के ज्यादातर इलाकों का संपर्क सडक़ से कट गया है। यहां कई स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं।

पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड ने आगामी 24 घंटे के दौरान मौसम साफ रहते ही हालात में सुधार की बात कही है। शिमला के नारकंडा, कुफरी समेत किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और चंबा में बर्फबारी जबकि अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में दो से छह सेंटीमीटर तक बर्फ गिरने की बात कही है। जबकि मैदानी इलाकों में बंपर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश चंबा में रिकार्ड की गई है।

यहां चंबा शहर के अलावा सलूणी और छतराड़ी में चार सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कुल्लू के कोठी में तीन सेंटीमीटर, कसोल में तीन सेंटीमीटर, मंडी के करसोग में दो सेंटीमीटर, बिजाही में दो सेंटीमीटर, भुंतर में दो सेंटीमीटर, मनाली में दो सेंटीमीटर, सिओबाग में दो सेंटीमीटर, डलहौजी में दो सेंटीमीटर, जोगिंद्रनगर, बंजार, शिमला, गोहर में दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा हमीरपुर के सुजानपुर टीरा, मंडी शहर, पंडोह, कंडाघाट, पालमपुर, सुंदरनगर, कांगड़ा, गोंडला लाहुल और स्पीति, वांगटू किन्नौर, धर्मपुर और धर्मशाला में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 11 फरवरी तक मौसम साफ रहने की बात कही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %