पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रवाना हुआ सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था
जोशीमठ: हिमालय की श्रृंखलाओं के बीच सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे। शनिवार को मुख्य पड़ाव गोविंदघाट गुरुद्वारा में अरदास, शबद-कीर्तन व मधुर बैंड धुनों के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया गया। इससे पूर्व गोविंदघाट पहुंची संगतों ने श्री गुरु साहिब से सुरक्षित व व्यवस्थित यात्रा का आशीर्वाद लिया।
श्रद्धालुओं का पहला जत्था गोविंदघाट से पैदल चलकर रात्रि प्रवास के लिए गोविंदधाम पहुंचेगा और कल 22 मई को कपाटोद्घाटन से पूर्व श्री हेमकुंड साहिब पहुंचेगा।
गोविंदघाट से पहले जत्थे को रवाना किये जाने के पावन अवसर पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जनक सिंह, उपाध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब-गोविंदघाट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह सहित अनेक गण्यमान्य नागरिक मौजूद रहे।