लव जिहाद जैसे मामलों से प्रदेश का शांत माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्यवाही जायजः भट्ट
देहरादून: भाजपा ने लव जिहाद जैसे प्रकरणों से प्रदेश का माहौल खराब करने वालों पर हो रही कार्रवाही को जायज ठहराया है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन तमाम मुद्दों पर प्रस्तावित सभी तरह की पंचायतों के आयोजन की जरूरत से इनकार करते हुए समाज मे जागरूकता फैलाने पर बल दिया है। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कठोरतम धर्मांतरण कानून आया है तब से लव जिहाद जैसे प्रकरण बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं। हम ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी समुदाय विशेष से नहीं जोड़ते हैं। लेकिन यह ऐसे लोग हैं जिनका अपने समुदायों में भी स्वीकार्यता नहीं है। पार्टी का स्पष्ट मत है कि जिस भी समुदाय के लोग इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देकर राज्य की शांति व्यवस्था और देवभूमि की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
श्री भट्ट ने इन मुद्दों से जुड़ी सभी पंचायतों को लेकर भी स्पष्ट किया कि पार्टी नहीं चाहती इस तरह की कोई भी पंचायतें हो । उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर इस पूरे मुद्दे पर बेहतर कार्य कर रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन की भी एक सीमाएं होती है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यह विषय कानून व्यवस्था के साथ ही सामाजिक भी है लिहाजा इन पंचायतों से जुड़े लोगों, संस्थाओं एवं आंदोलन से जुड़े समाज के विभिन्न वर्गों को ऐसे अपराधों को लेकर समाज और अपने आसपास जागरूकता फैलाने की जरूरत है । ताकि इस तरह की घटनाओं पर स्थायी रूप से रोक लग सके। उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार शांति, सुरक्षा और सौहार्द स्थापित करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। फिलहाल प्रशासन की सख्ती से उत्तरकाशी में स्थिति बेहतर हुई है और ऐसे में आम जनता को भी जागरूकता एवं जिम्मेदारी के साथ आगे आना चाहिए ताकि जो लोग ऐसे प्रकरणों में लिप्त हैं उनको कानूनी तरीके से सजा दिलाई जा सके ।