गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की लॉन्चिंग टली, तकनीकी खराबी बनी वजह
Raveena kumari October 21, 2023
Read Time:38 Second
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश): गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डालने की जानकारी देते हुए ISRO प्रमुख सोमनाथ ने कहा, “लिफ्ट-ऑफ का प्रयास आज नहीं हो सका…व्हीकल सुरक्षित है। हम जल्द ही वापस लौटेंगे। जो कंप्यूटर काम कर रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है हम इसे ठीक करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे।