जिला किन्नौर के रकछम में तीन दिवसीय आइस स्कल्पचर प्रशिक्षण का शुभारंभ

1
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

रिकांगपिओ: किन्नौर जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल रकछम में तीन दिवसीय आइस स्कल्पचर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने किया। इस कार्यशाला का आयोजन दिल्ली की अभ्युदय टीम की देखरेख में हो रही है। इस टीम ने विदेशों में भी वल्र्ड आइस स्कल्पचर प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इशारा उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि इस कार्यशाला का मकसद जिला में विंटर टूरिजम को बढ़ावा देना है। उपायुक्त ने कहा कि यूरोपियन व यूएसए के देश स्नो स्कल्पचरिंग फेस्टिवल्स का आयोजन करती है। उन देशों में इन एक्टिविस्ट की मांग अधिक रहती है। इन एक्टिविटीज का उद्देश्य उस क्षेत्र में विंटर टूरिज्म खास कर विंटर स्पोट्र्स को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किन्नौर जिला व रकछम में विंटर टूरिज़्म को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि किन्नौर के रकछम में इस तरह की एक्टिविटी के लिए उपयुक्त जगह है। रकछम इस एक्टिविटी में बेहतर उभर कर आएगा। दिल्ली से आई अभ्युदय टीम के सदस्यों ने बताया कि किन्नौर जिला में यह कल्चर पहली बार शुरू हुआ है और लोगों में भी उत्साह है। उन्होंने कहा कि आईस क्लचर से किन्नौर जिला में पर्यटन को नई पंख लगेगी और युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। सरकार व जिला प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में विश्व स्तर के आईस फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। आइस स्कल्पचर वर्कशॉप रकछम युवक मंडल, रकछम महिला मंडल, आईटीबीपी, पुलिस की टीम भाग ले रहे है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, एसडीएम कल्पा शशांक गुप्ता, एसी एफ करण कपूर, रकछम प्रधान सुशील, होटल एसोसिएशन प्रतिनिधि राजेश नेगी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं, दिल्ली से आए अभ्युदय टीम के सदस्य सुनील कुशवा, रजनीश वर्मा, मोहम्मद सुल्तान एवं रवि प्रकाश उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %