मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होगा लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में बनाये गये लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन 28 सिंतबर को सुबह 10. 30 पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर कार्यक्रम में शामिल होकर लता चौक का उद्घाटन करेंगे। समारोह के लिए लता मंगेशकर के परिजनों में बहन ऊषा मंगेशकर आदि को भी निमंत्रण भेजा गया है। करीब आठ करोड़ से बने इस भव्य चौक पर 40 फिट ऊंची और 14 टन वजन की 10 फिट चौड़ी भव्य वीणा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस पर सरस्वती व मोर के चित्र उकेरे गए हैं।
लोकापर्ण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार के संस्कृति पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी व उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहेंगे। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त साधु संत भी आमंत्रित किये गये है। कार्यक्रम में मानक के अनुसार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है। यहां सायं 06 बजे सुप्रसिद्व गायिका सुश्री सावनी रवीन्द्र द्वारा लता स्वरांजलि की प्रस्तुति की जायेगी।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्म दिवस के अवसर पर लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत चौक व लोकार्पण के उपरांत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चौक लोकार्पण के अवसर पर उसके पास व राम कथा पार्क में माव मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों तथा सम्मानित साधु-संतों व समस्त आगंतुकों के सुचारू रूप से कार्यक्रम स्थल तक आने तथा बैठने की सुगम व्यवस्था संबंधित समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने वाहनों की पार्किंग की भी सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।