किन्नौर में भूस्खलन, नेशनल हाईवे पांच बाधित
रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब भावानगर के समीप पहाड़ी से चट्टानों के गिरने के कारण नेशनल हाईवे-पांच अवरुद्ध हो गया है। इससे हाईवे किनारे दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतार लग गई है, जिस कारण छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है ।
हालांकि पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से कोई जानी नुकसान नही हुआ है । वहीं स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पैदल ही अवरुद्ध सड़क मार्ग को पार कर रहे थे, इसकी सूचना मिलने ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सड़क मार्ग पार करने से रोका जा रहा है।
जानकारी अनुसार किन्नौर में विभिन्न स्थानों पर भुस्खलन के कारण भारी चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे यात्रियों में भी भय का माहौल बना हुआ है।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी अनावश्यक यात्रा करने से बचने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।
राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा सड़क मार्ग बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चलाया जा रहा है। एन एच-5 पर भारी भरकम चट्टानों का मलबा गिरने से मार्ग बहाल करने में कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है।