लूट के लाखों रुपये और जेवर बरामद, आरोपित गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

देहरादून: सेलाकुई क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बिजनौर जनपद के तीन शातिर अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने आरोपितों को लूटे हुए गहनों, नकदी, घटना में प्रयुक्त तमंचा व दो जिंदा कारतूस 1के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने शुक्रवार को बताया कि इस लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये की रिशि इनाम में दी जायेगी।

क्षातव्य है कि वेलकम ज्वैलर्स के स्वामी मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद के यहां यह लूट हुई थी। पुलिस ने लूट का पता लगाने के लिए करीब तीन सौ सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। उसमें एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेंडर यूपी2219 के साथ तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस के मुताबिक, तीनों संदिग्घ बिजनौर से आए थे और बदरपुर रोड पर एक मकान किराये पर लिया था।

18 फरवरी को इन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया तथा लूट की ज्वैलरी धूलकोट जंगल में छुपा दी। 24 फरवरी को तीनों अभियुक्त मिथुन ऊर्फ बादल, जॉनी कुमार तथा रंजीत उर्फ प्रधान घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ धूलकोट तिराहे पर पकड़े गए। मिथुन सिडकुल सेलाकुई में नौकरी कर चुका है, उसको सेलाकुई की पूरी जानकारी थी। उसने ही इस लूट के लिए योजना बनाई। आरोपितों ने सेलाकुई बाजार में कई दुकानों की रेकी की थी। मुस्तकीम की दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिसके कारण उसको चुना गया। घटना के बाद रंजीत को रोडवेज बस में बैठाकर आईएसबीटी भेजा गया और तंमचे के बल पर व्यापारी को लूट कर यह लोग फरार हो गए। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने अपनी मोटर साइकिल धूलकोट के जंगल में झाड़ियों में छुपा दिया था। इनके पास से लूट के जेवर तथा पांच लाख, 50 हजार नगदी बरामद की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %