फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

रूद्रपुर: लाखों रूपये उधार लेने के बाद भूमि के फर्जी दस्तावेज सौंपकर धोखाधड़ी करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

एलायंस कालोनी निवासी रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए , शंकर सिंह व उसके पुत्र अजय सिंह निवासी ललपुरी, पोस्ट मजरा आनन्द सिंह के विरुद्ध आरोप लगाया है कि रुद्रपुर उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय में शंकर सिंह द्वारा अपनी एक बुलेरो गाड़ी संविदा के आधार पर किराये पर चलाई जा रहा थी। शंकर सिंह का पुत्र अजय सिंह वाहन को चलाता था।

शंकर सिंह एवं उसके पुत्र अजय सिंह दोनो ने आपस में एकराय होकर उनसे 6,72,000 रूपये बतौर कर्ज 15 सितम्बर 2020 तक ले लिए थे। उसेने एक रसीद भी 21अक्टूबर 2020 को स्टाम्प पर तहरीर कर दी। इसी के साथ अपना आधार कार्ड तथा बुलेरो गाड़ी एवं ट्रैक्टर की आरसी की छायाप्रति भी उसे सौंपी थी।

रमेन्द्र कुमार ने बताया कि रूपये वापस मांगने पर शंकर सिंह एवं अजय सिंह दोनो टालमटोल करते रहे। दोनों को धनराशि की वसूली का एक नोटिस भेजा तो शंकर सिंह एवं अजय सिंह उसके घर आये और अनुरोध किया कि उनके विरूद्ध कोई मुकदमा न करें और उन्होंने अपनी कृषि भूमि की खतौनी की एक छायाप्रति देते हुए कहा कि भूमि को वह 5 वर्ष के लिए गिरवी रख लें और अपनी धनराशि चुकता कर लें।

शंकर सिंह ने उन्हें 22,000 रूपये नगद देकर कहा कि अब 6,50,000 रूपये बकाया रह गये है जो जमीन गिरवी रखकर पूरे हो सकते है। बताया कि उसने बाजपुर तहसील में राजस्वकर्मी से बात की तो पता चला कि शंकर सिंह के नाम इतनी जमीन नही है और उक्त खतौनी फर्जी है।

आरोप है कि शंकर सिंह एवं उसके पुत्र अजय सिंह ने आपस में सांठगांठ कर उसके साथ धोखाधड़ी कर धनराशि हड़प ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता पुत्र के खिलाफ रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %