कुमाऊं विश्वविद्यालय ने किया परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव
Raveena kumari May 8, 2022
Read Time:1 Minute, 6 Second
नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 9 मई यानी सोमवार से शुरू हो रही वार्षिक पद्धति की स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतय वर्ष की कुछ परीक्षाओं के कार्यक्रम में परीक्षार्थियों के प्रत्यावेदनों को देखते हुए बदलाव कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि बीए प्रथम वर्ष की 9त्र 11, 26 व 28 मई, द्वितीय वर्ष की 10 व 12 मई, तृतीय वर्ष की 9, 11, 19, 24 व 28 मई, बीकॉम द्वितीय वर्ष की 14 व 18 मई, तृतीय वर्ष की 18 व 20 मई तथा बीएससी तृतीय वर्ष की 19, 24 व 28 मई की एक विषय की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया है। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।