केके मौत मामला : होटल के कमरे से बरामद हुई एंटासिड की गोलियां

2 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

कोलकाता: मशहूर गायक केके की अस्वाभाविक मौत की जांच कर रही कोलकाता पुलिस की टीम ने होटल ग्रांड ओबेरॉय के उस कमरे से एंटासिड की गोलियां बरामद की है जिसमें केके ठहरे हुए थे। मंगलवार की रात सरकारी नज़रुल मंच ऑडिटोरियम में परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद वह होटल रूम में लौटे थे। वहां लगातार उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनकी टीम ने उन्हें सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती किया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

गुरुवार को कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि केके की मौत को लेकर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है। उनके होटल रूम की तलाशी के दौरान एंटासिड की गोलियां जब्त की गई हैं। ये ऐसी दवाई है जो अपच और गैस्ट्रिक दूर करने के लिए ली जाती है। इन गोलियों का मिलना यह बताता है कि उन्हें गैस की समस्या थी और दर्द भी रहा होगा। एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि केके ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और कहा था कि उनके हाथ और कंधे में दर्द है।

महज 53 साल की उम्र में दम तोड़ने वाले केके का पोस्टमार्टम कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में हुआ था। यहां चिकित्सकों ने मौखिक तौर पर बताया है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही उनकी मौत हुई है। मौत के मामले में कुछ भी अस्वाभाविक नहीं होने का जिक्र चिकित्सकों ने किया है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने केके की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के लिए विदा किया था। हम दिल दे चुके सनम का लोकप्रिय गीत तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही जैसे सदाबहार गाने गाने वाले केके के निधन को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है। मंगलवार की रात जब वह परफॉर्म कर रहे थे तब तबीयत बिगड़ने से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि एसी काम नहीं कर रहा है। लिफ्ट में जब ले जाया जा रहा था तब का भी वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी सेहत काफी बिगड़ गई थी और वह जोर-जोर से सांस ले रहे थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %