किन्नौर: युवती ने बनाई युवती की फेक आईडी, अश्लील फोटो एडिट कर की वायरल गिरफ्तार
किन्नौर /रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर भी अब सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने से अछूता नहीं रहा है। ताजा मामला कल्पा तहसील के एक गांव का है, जहां युवती ने एक अन्य युवती का सोशल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर फोटो एडिट कर उसका अश्लील फोटो अपलोड कर दी। युवती को जब इस बारे पता चला तो युवती ने पुलिस में थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिकांगपिओ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिला साईबर सैल की मदद से इंस्टाग्राम से फेक आईडी की पूरी डिटेल निकाली गई तथा पुलिस फेक आईडी बनाने वाले आरोपी तक पहुंची।
एसपी किन्नौर अशोक रतन ने बताया कि फेक आईडी बनाने वाली शिकायतकर्ता के गांव की ही एक युवती निकली है । उन्होंने बताया कि उक्त लड़की को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है। इस घटना को लेकर आरोपित युवती के विरूद्व आईपीसी की धारा 354डी, 419, 67, 67ए, 66सी और 66डी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।