किन्नौर: निगुलसरी के पास फिर मिले भूस्खलन के संकेत, वाहनों की आवाजाही बंद

किन्नौर/रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर अति सवेंदनशील स्थान निगुलसरी के पास स्थापित किए गए अर्ली वार्निंग सिस्टम से मंगलवार को फिर से भूस्खलन होने के संकेत मिलने से प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर निगुलसरी के पास फिर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।
विदित है कि शनिवार शाम को भी उक्त स्थान पर भूस्खलन के संकेत मिले थे जिस पर शनिवार रात वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी परन्तु रविवार सुबह मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था तथा उसके बाद रोजाना सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक ही वाहनों की आवाजाही हो रही थी जबकि रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक निगुलसरी के पास मार्ग को बंद रखा जा रहा था। परन्तु मंगलवार सुबह 6 बजे के बाद दोबारा लगभग नौ बजे फिर से 15 मिनट तक अर्ली वार्निंग सिस्टम वार्निंग देता रहा जिस पर एसडीएम निचार के आदेशानुसार ट्रैफिक को रोका गया तथा थाना प्रभारी भावानगर जगदीश सिंह ठाकुर की अगुवाई में क्यू आर टी टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद जब उक्त स्थान पर कोई हलचल नही हुई थी तो प्रशासन की ओर से लगभग छह घण्टे बाद यातायात को बहाल कर दिया गया।
एसडीएम निचार बिमला वर्मा के बताया कि निगुलसरी में करीब सवा छः बजे के बाद ट्रैफिक बंद कर दिया गया था ततपश्चात दोपहर 12 बजे के बाद फिर से यातायात को वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है ।