किन्नौर भुस्खलन हादसाः बचाव दल ने 13 वयक्तियों को निकाला सुरक्षित, मौके पर बचाव कार्य जारी
Raveena kumari August 11, 2021
Read Time:1 Minute, 0 Second
-अपीलः रामपुर और शिमला के अस्पतालों में रक्तदान के लिए रहें तैयार
किन्नौरः निगुलसरी के पास हुई भुस्खलन की दुर्धटना में अब तक मिली जानकारी के अनुसार बचाव दल द्वारा 13 वयक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति के सर पर पत्थर लगने से उसकी मृत्यु हो गयी है।
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में बचाव दल तैनात है। सेना से लेकर एसडीआरएफ के जवान युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटे हैं। दुर्घटना में घायलों को रामपुर और शिमला के अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
घटना के बाद स्थानीय समाज सेवकों द्वारा आम जन से रामपुर व शिमला के अस्पतालों में रक्तदान करने की अपील की जा रही है।