किन्नौर : बादल फटने से शलखर गांव में भारी नुकसान
किन्नौर/रिकांगपिओ: किन्नौर जिले में सोमवार शाम को पूह खंड के तहत शलखर गांव में बादल फटने के बाद बाढ़ से काफी नुकसान होने की खबर है। अभी तक इस बाढ़ से किसी के हताहत होने का समाचार नहीं मिला है। परन्तु बादल फटने के बाद आई बाढ़ से जल शक्ति विभाग के 4 सिंचाई कूहल सहित दो लोकल कूहल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा गांव के बस स्टैंड पर बाढ़ आने से कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं।
बताया गया कि बादल फटने से बाढ़ आने से ग्रामीणों की छतों से पानी लीक होकर घरों में घुसने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पानी से राशन सहित घर का सामना खराब हो गया। शलखर प्रधान सुमन लता के अनुसार शलखर गांव के साथ लगते राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के समीप खोतांग में बसे शलखर के ही कुछ लोगों को अपना नया घर छोड़ कर पुराने गांव जाना पड़ा है। बादल फटने से 5-6 नालों में एक साथ बाढ़ के आने से एनएच 505 पर ग्रेफ के कैम्प में भी पूरी तरह मलबा भर गया है।अंधेरा होने और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से सेब के बगीचों को भी नुकसान होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त चांगो गांव में भी जोरदार बारिश होने से नाले में जलस्तर बढ़ने से कारण गांव का एक पूल भी टूट गया है तथा एनएच भी जगह जगह से अवरुद्ध हो गया है।
एडीएम पूह एसएस राठौर ने बताया कि बादल फटने की सूचना देर शाम मिली है। उसके तुरंत बाद ही जिला प्रशासन ने आइटीबीपी, सेना व रेवेन्यू डिपार्टमेंट को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए सुबह युद्ध स्तर पर कार्य किया जायेगा।