किन्नौर: जेएसडब्ल्यू द्वारा संचालित बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने किए पांच पदक हासिल

रिकांगपिओ: कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में प्रदेश बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 22 से 24 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बॉयज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिला किन्नौर के जेएसडब्ल्यू द्वारा सीएसआर के तहत संचालित बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलड़ियों ने पांच पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया है । इस प्रतियोगिता में आयुष ने 54 किलोग्राम में तथा अंकित ने 65 किलोग्राम भर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं । जबकि उपमन्यु ने 48 किलोग्राम वर्ग में रजत तथा शुभम ने 54 किलोग्राम व ऋषि कुमार ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं ।
जेएसडब्ल्यू के परियोजना प्रमुख कौशिक मौलिक ने सभी विजेताओं को पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि यह सभी खिलाड़ी जेएसडब्ल्यू द्वारा सीएसआर के तहत संचालित बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र सांगला में प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा किन्नौर की प्रतिभा को निखारने के लिए जेएसडब्ल्यू सदैव प्रयत्नशील रही है।
उन्होंने आशा की कि जेएसडब्ल्यू द्वारा संचालित शिखर बॉक्सिंग केंद्रों के बॉक्सर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी और अधिक पदक जीत कर प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करेंगे I