किन्नौर :आजादी के अमृत महोत्सव के चलते प्रथम चरण में 8,865 लोगों को लगाई बूस्टर डोज

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

किन्नौर /रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा 75 दिन तक फ्री में बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग जिनका दूसरी वेक्सिनेशन के बाद 6 महीने हो चुके हैं उन्हें यह प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। जिला किन्नौर में लगभग 60 हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज लगनी है जबकी प्रथम चरण में 8,865 लोगों को प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है ।

जिला किन्नौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में अवकाश के दिन को छोड़कर बाकी सभी दिनों में प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है जबकि जिले के अन्य स्थानों पर प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए शेड्यूल जारी किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के लोगों को गांव में या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रिकॉशन डोज लगाकर इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की जा रही है। गौरतलब है कि सबसे पहले टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य प्राप्त करने वाला किन्नौर जिला देश का पहला जिला बना था।

वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अन्वेशा नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर में प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 जुलाई से लगातार शेड्यूल जारी किया जा रहा है तथा अब द्वितीय चरण में 25 जुलाई से 30 जूलाई तक टीकाकरण किया जाएगा जिसमे 25 जुलाई को सांगला खण्ड के क्षेत्रिय चिकित्सालय रिकांगपिओ , सी एच सी सांगला, पी एच सी किल्बा व सव सेंटर रल्ली व निचार खण्ड में सुंगरा , नाथपा , बरी व टापरी में व पूह खंड में लियो तथा हांगों में टीकाकरण किया जाएगा । जबकि इसके अतिरिक्त 26 से 30 जुलाई तक भी जिला के तीनों खण्डों के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया कि वह इस प्रिकॉशन डोज को अवश्य लगाएं ताकि कोरोना महामारी से जीत सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %