किन्नौर: घर में आग लगने से 2 नेपालियों की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

रिकांगपिओ : जिला किन्नौर के निचार खंड के तहत नाथपा गांव में मंगलवार देर शाम को एक मकान में आग लगने से 2 नेपाली मूल के व्यक्ति जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान मनोरंजन (45) व नंद लाल (42) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर उक्त दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश की परंतु आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर सोए हुए व्यक्तियों को बचा नहीं सके, जिससे उनकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 9 बजे के करीब नाथपा गांव के फकीर चंद के एक मंजिला लकड़ी से बने मकान में अचानक आग लग गई। मकान में जब आग लगी तो मकान का मालिक घर से बाहर अपने दूसरे मकान में था जबकि उसके पास काम करने आए नेपाली मूल के दोनों व्यक्ति मनोरंजन व नंद लाल मकान के एक कमरे में सोए हुए थे। जब ग्रामीणों को आग लगने का पता चला तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिस पर अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने तथा अंदर फंसे दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश करने लगे परन्तु आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि आग की चपेट में आए हुए व्यक्तियों को बचाया नहीं सका। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया परंतु तब तक मकान तथा उसमें रखे सामान सहित दोनों व्यक्ति जिंदा जल चुके थे। 

आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन केंद्र भावानगर तथा प्रशासन को दी, जिस पर एसडीएम, तहसीलदार व एसडीपीओ भावानगर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला। वहीं एसडीपीओ भावानगर नरेश ने बताया कि नाथपा गांव में एक मकान में आग लगने से नेपाली मूल के 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है तथा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी भावानगर में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %