14 से होगा पोखरी में खादी ग्रामोद्योग मेला

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

गोपेश्वर: चमोली जिले के पोखरी में आयोजित होने वाले हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले के आयोजन को लेकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 14 सितम्बर से मेले के आयोजन का निर्णय लिया गया। मेले की तैयारियों को लेकर सभी विभागों को चाक चौबंद व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गये।

उपजिलाधिकारी ने कहा 14 सितम्बर से मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें व्यवस्था को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन, खेल विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभागों से चर्चा की गई।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, पीएमजीएसवाई के सहायक अधिशासी अभियंता सत्यपाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. भास्करचंद्र वेवनी, वन दारोगा आनंद सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी संजय रावत, जल संस्थान के जेई मनमोहन सिंह, विद्युत विभाग के जेई धीरेन्द्र भंडारी, थाना अध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार, युवा कल्याण अधिकारी दीपक सिंह आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %