केजीएमयू के डॉक्टर के साथ हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, जमीन देने के नाम पर ठगे 1.20 करोड़ रुपए

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर सत्येंद्र सोनकर से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दूसरे की जमीन को अपना बताकर डॉक्टर से करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए वसूल लिए गए। रुपए लेने का आरोप हजरतगंज के गैलेक्सी अपार्टमेंट निवासी अंकुर शर्मा पर लगा है।

हालांकि इस बीच डॉक्टर ने अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का विरोध किया। जिस पर आरोपित ने डॉक्टर के करीब 52 लाख रुपए वापस कर दिए। लेकिन बाकी बचे 68 लाख रूपए देने में टालमटोल करने लगा। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में तैनात डॉ सतेंद्र सोनकर ने जब अपने बाकी बचे रुपए वापस मांगे। उस पर आरोपित ने डॉक्टर को मारने की धमकी तक दे डाली।

इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस से लिखित शिकायत की। बताया जा रहा है कि यह शिकायत करीब 1 महीने पहले की गई थी। जिसका मुकदमा अब दर्ज हुआ है। पीड़ित डॉक्टर सतेंद्र सोनकर की मानें तो साल 2021 में अंकुर शर्मा नाम के व्यक्ति ने प्रियदर्शनी कॉलोनी में प्लॉट दिलाने की बात कही थी। प्लॉट दिखाया उसके कागज दिए गए। डॉक्टर ने भरोसा कर आरोपित अंकुर और उसके पिता को रुपये देकर प्लॉट की रजिस्ट्री करा ली।

रजिस्ट्री कराने के बाद डॉक्टर सत्येंद्र को उस जमीन की हकीकत पता चली। आरोपित पिता पुत्र ने प्लॉट के फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेची थी। इधर पीड़ित डॉक्टर सत्येंद्र को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की।

पुलिस से शिकायत होने के बाद आरोपित ने कार्रवाई से बचने के लिए डॉक्टर को करीब 52 लाख रूपए वापस कर दिए, लेकिन 68 लाख के लिए टालमटोल करने लगा। डॉक्टर ने एक बार फिर पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %