केदारनाथ यात्रा मार्ग बने डेंजर जोनए यात्रियों को होगी परेशानी

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

गुप्तकाशी: बाबा केदारनाथ की यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कटिंग का कार्य रोककर पूर्ववत मोटर मार्ग पर डीबीएम (डामरीकरण) तो किया जा रहा है, लेकिन कतिपय डेंजर जोनों में अभी भी क्रैश बैरियर ना लगने के कारण मार्ग जानलेवा बना हुआ है।

खुमेरा के निकट झरना प्वॉइंट से फाटा की दिशा में लगभग 200 मीटर पर क्रैश बैरियर ना लगने से मार्ग संकीर्ण होने के साथ-साथ यात्रा काल के दृष्टिगत डेंजर (खतरा) बना हुआ है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यदायी संस्था आरजीबी द्वारा उक्त मोटर मार्ग पर बिना चट्टान की कटिंग किए हुए तारकोल बिछाया जा रहा है। दरअसल खुमेरा पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण और डीबीएम का कार्य युद्धस्तर पर है, लेकिन इससे आगे लगभग 500 मीटर तक खड़ी मजबूत चट्टानें हैं। इस 500 मीटर डेंजर जोन पर ना ही मोटर मार्ग का चौड़ीकरण ही किया गया है,ना ही क्रैश बैरियर लगाए गए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता कुमारी वंदिता ने बताया कि अभी इस 500 मीटर मोटर मार्ग पर कटिंग की स्वीकृति नहीं है। कतिपय कारणों से सुप्रीम कोर्ट ने कटिंग पर रोक लगाई हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यात्रा काल को सुचारु रखने के लिए इस संवेदनशील मोटर मार्ग पर डीबीएम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रा समाप्ति के बाद छूटे हुए मार्ग पर चौड़ीकरण की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिस स्थान पर डेंजर जोन हैं वहां पर शीघ्र यात्रा काल से पूर्व क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %