कंधे और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता नजर आया कांवड़िया

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

हरिद्वार: हरिद्वार कांवड़ मेले में लाखों शिव भक्त कांवड़ लेने आते हैं। शिव भक्त पूरी श्रद्धा से कांवड़ उठाते हैं। वे अलग-अलग प्रकार की कांवड़ लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। इसी तरह से एक कांवड़िया कंधे और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता नजर आया।

हरिद्वार में कांवड़िये एक से बढ़कर एक कांवड़ लेकर आ रहे हैं। कुछ कांवड़ियाें को रामलला के मंदिर की प्रतिकृति वाली बनी कांवड़ लाते देखा गया, तो किसी को कांवड़िये को शिव की ऊंची प्रतिमा की कांवड़ को उठाए हुए देखा गया। किसी ने श्रवण कुमार बनकर अपने माता-पिता को बैठाकर कांवड़ उठाई। एक कांवड़ तो 100 के नोट से बनी डेढ़ करोड़ रुपये की कांवड़ हरकी पौड़ी पर देखने को मिली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इनके अलावा आज एक और अनोखी कांवड़ देखने को मिली, जिसमें कांवड़िया ने अपने कंधों और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता हुआ गंतव्य की ओर रवाना हुआ। कांवड़िये के कंधों से खून टपक रहा था। उसके पीछे साथ चल रहे कांवड़िये उसके टपक रहे खून को कपड़े से पोंछ रहे थे, लेकिन शिव के प्रति कांवड़िये की आस्था को कोई डिगा नहीं पाया। लोग कांवड़िये की आस्था की प्रशंसा कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %