कल्पना सैनी ने विधानसभा सचिव से राज्यसभा सदस्य चुने जाने का प्रमाणपत्र प्राप्त किया
Raveena kumari June 3, 2022
Read Time:1 Minute, 0 Second
देहरादून: राज्यसभा सदस्य निर्विरोध चुने जाने के बाद डॉ. कल्पना सैनी ने शुक्रवार को विधानसभा भवन में विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण से भेंट की व कई विषयों पर वार्ता भी की।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई नेता व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कल्पना सैनी को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।