बस से चरस की खेप बरामद, जांच में जुटी पुलिस

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

शिमला: मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ शिमला पुलिस की सख्ती जारी है। पुलिस ने एक बार फिर बाहरी राज्य की एक बस से चरस की खेप बरामद की है। हालांकि चरस तस्कर अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात कालका-शिमला हाइवे पर तारादेवी में हरियाणा रोडवेज की एक बस सोलन से शिमला की ओर आ रही थी। इस बस को चेकिंग के लिए रोका गया, तो बस की रैक पर एक बैग रखा हुआ था। इसकी चेकिंग के दौरान बैग में से 4.97 किलोग्राम चरस मिली।

जब इस बारे में यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी इस बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि उक्त आरोपी को इसकी भनक लग गई थी कि पुलिस बस की चेकिंग करने वाली है, ऐसे में वह पहले ही कहीं फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर से इस मामले में पूछताछ की है और सभी यात्री की सूची भी बना ली है। फिलहाल पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर यह नशे की खेप कहां से लाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि चरस बरामदगी को लेकर थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।बता दें कि पुलिस पहले भी खुलासा कर चुकी है कि राजधानी शिमला में दिल्ली हरियाणा और पंजाब से नशे की सप्लाई हो रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %