ओएनजीसी में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी
देहरादून: कानून की पढ़ाई कर चुके युवक को ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5.02 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने खुद को ओएनजीसी निदेशक का शिष्य बताकर पीड़ित को धोखा दिया। आरोपी ने खुद को भी ओएनजीसी का कर्मचारी बताया। आरोपी और उसकी मां के खिलाफ प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि नौकरी लगाने का झांसा देकर हुई धोखाधड़ी को लेकर विवेक नैनवाल निवासी आकोवाला, गढ़ी कैंट ने तहरीर दी। कहा कि उसने लॉ की पढ़ाई की हुई है। उसका संपर्क रिश्ते के मौसेरे भाई हिमांशु जोशी और उसकी मां माधु जोशी निवासी हद्दोवाला, अशोक आश्रम, पेलियो, विकासनगर ने हुआ।
हिमांशु ने अक्तूबर 2020 में खुद को ओएनजीसी में कार्यरत बताया। उसकी मां ने झांसा दिया कि वह ओएनजीसी की निदेशक अल्का मित्तल का शिष्य है। पीड़ित का आरोप है कि उसे दोनों ने ओएनसीसी में एकाउंटेंट के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके एवज में 5.02 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी पीड़ित को नौकरी नहीं मिली। उसने रुपये वापस मांगे तो रकम नहीं लौटाई गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु जोशी और उसकी मां मधु के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।