12 सिंतबर को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली मे होगा जनमंच का आयोजन
प्रशासन के पास आई लगभग 120 शिकायतें
राजगढ़: राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत कोटी पधोग की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली में रविवार 12 सितंबर को होने वाले जनमंच के लिए विभिन्न पंचायतो से लगभग 120 शिकायतें प्राप्त हुई है और सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री संकल्प सेवा और ई- समाधान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। यह जानकारी एसडीएम राजगढ़ सुरेंद्र मोहन ने दी।
उन्होंने बताया कि इनमें से गम्भीर समस्याओं जिनका समाधान सम्बन्धित विभाग नहीं निकाल पाएं है को जनमंच में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यातिथि डॉ. राजीव सहजल के समक्ष रखा जाएगा। एसडीएम ने बताया कि जनमंच से पूर्व कोटी पधोग व उसके आस-पास की 9 अन्य पंचायतें जिसमें माटल बखोग, टाली भुज्जल, देवठी मझगांव, कुडू लवाना, डिब्बर, चन्दोल, कोटला बांगी, धनच मानवा और जदोल टपरोली में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए और बहुत सी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेत खलियान,पशु, कृषि सम्बन्धी सभी योजनाएं है और लोगों को बताया गया कि लोग इनका लाभ कैसे उठा सकते है। उन्होंने बताया कि प्री जनमंच में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है तथा जनमंच के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।