टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलता को जमीअत उलेमा ने कराई दुआ

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में विगत 9 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षा और सुरक्षित निकासी के लिये जमीअत उलेमा-ए-हिंद की और से दुआ कराई गई है। मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में जमीअत के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल मन्नान ने टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलता और सुरक्षित बाहर वापसी के लिये दुआ कराई।

उन्होने कहा कि देश के विकास में हमारे श्रमिकों का बड़ा योगदान है, आज आपदा के चलते उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में विगत रविवार से 41 श्रमिक फंसे हुए है। हम सब मिल कर खुदा से दुआ करते हैं कि वह सभी श्रमिक कुशल हों और सही सलामत टनल से बाहर आ जाए।

इस मौके पर जमीअत के जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, शहर अध्यक्ष मुफ्ति राशिद मिफताही, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद शाहनज़र, मौलाना हुसैन अहमद सिद्दीकी, मुफ्ति बुरहानुद्दीन रब्बानी कासमी, मौलाना रागिब मजाहिरी, मौलाना गुलशेर अली, कारी नईम अहमद, मुफ्ति खुशनूद अहमद, मौलाना सुफयान कासमी, मौलाना अब्दुल वाजिद मजाहिरी, मौलाना शोबान कासमी, कारी आरिफ राव, कारी इरफान व बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %