कौन क्या कह रहा है उस पर ध्यान देना उचित नहीं: पुष्कर सिह धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कब क्या बोल दें, कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि हरीश रावत बयानवीर हैं और अपने बयान बदलते रहते हैं। वह कभी कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, कभी दलित मुख्यमंत्री का राग अलापते हैं, कभी किसी का नाम लेते हैं कभी किसी का। यह उनकी मानसिकता का सवाल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश रावत के 48 सीट लाकर सरकार बनाने वाले के बयान 10 मार्च तक आते रहेंगे। जैसे-जैसे परिणाम आएंगे उनका आंकड़ा भी घटता रहेगा। यह खुशफहमी थोड़े दिनों की है जो धीरे-धीरे कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दूर-दूर तक सत्ता में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य होगा जो कॉमन सिविल कोड लागू करेगा। भाजपा की प्रचंड बहुमत से उत्तराखंड में सरकार आ रही है। ऐसे में कौन क्या कहता है उस ध्यान देना उचित नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश रावत के 48 सीट लाकर सरकार बनाने वाले के बयान 10 मार्च तक आते रहेंगे। जैसे-जैसे परिणाम आएंगे उनका आंकड़ा भी घटता रहेगा। यह खुशफहमी थोड़े दिनों की है जो धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दूर-दूर तक सत्ता में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य होगा जो कॉमन सिविल कोड लागू करेगा। भाजपा की प्रचंड बहुमत से उत्तराखंड में सरकार आ रही है। ऐसे में कौन क्या कहता है उस ध्यान देना उचित नहीं है।