ISL: ओडिशा की उम्मीदें खत्म, बेंगलुरू की बरकरार

rajexpress_2022-02_1cc29f99-90db-4fad-b33a-2c288b2f35e6_1
0 0
Read Time:4 Minute, 9 Second

गोवा: बेंगलुरू एफसी ने संघर्ष भरी जीत से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। पूर्व चैम्पियनों ने सोमवार रात बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक लीग मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ओडिशा एफसी को 2-1 हरा दिया। मैच में एक गोल करने और शानदार प्रदर्शन के लिए बेंगलुरू के मिडफील्डर दानिश फारुख को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

अपनी आठवीं हार के बाद ओडिशा की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं। स्पेनिश कोच किनो गार्सिया की टीम 18 मैचों से 22 अंक लेकर सातवें पायदान पर बरकरार है। वहीं, अपनी सातवीं जीत के कारण बेंगलुरू अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। कोच मार्को पेजैउओली की टीम 18 मैचों में सात जीत और पांच ड्रा से 26 अंक जुटा चुकी है।

मैच का पहला गोल आठवें मिनट में आया, जब विंगर नंदाकुमार सेकर ने ओडिशा एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। इस्साक छक्छुआकी के थ्रू-पास को डिफेंडर प्रतीक चौधरी ब्राजीली स्ट्राइकर जोनाथस क्रिस्टिआन के पास जाने से नहीं रोक सके। जोनाथस ने बॉक्स के अंदर से शॉट लगाया लेकिन बेंगलुरू के गोलकीपर लारा शर्मा ने बेहद करीब आकर बॉडी ब्लॉक करके इस प्रयास को रोक दिया। लेकिन रिबाउंड पर गेंद नंदाकुमार के पास पहुंची और उन्होंने बिना कोई गलती किए राइट फुटर शॉट लगाया और दो डिफेंडरों के बीच से होते हुए गेंद गोलजाल में उलझ गई।

31वें मिनट में मिडफील्डर दानिश फारुख ने हैडर से गोल करके बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। दाहिने फ्लैंक से कॉर्नर किक पर रोशन नाओरम ने सटीक शॉट से सेकेंड पोस्ट की तरफ गेंद पहुंचाई, जिसे ओडिशा के गोलकीपर कमलजीत सिंह पंच करने में विफल रहे और दानिश ने हैडर से नियरपोस्ट को टारगेट करते हुए गोल कर दिया।

49वें मिनट में बेंगलुरू के ब्राजीली कप्तान क्लीटन सिल्वा ने पेनाल्टी किक को गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। उन्होंने राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के बायीं तरफ डाल दिया जबकि गोलकीपर कमलजीत सिंह गलत अनुमान लगाकर विपरीत दिशा की ओर डाइव लगा बैठे। बेंगलुरू के यह सुनहरा अवसर उस समय मिला जब बायीं तरफ से बॉक्स के अंदर गेंद लेकर घुस चुके विंगर उदांता को पीछे से गिराकर ओडिशा के राइट-बैक लालरुआथारा ने फाउल कर दिया और रैफरी सेंथिल नाथन ने पेनाल्टी किक देने में कोई देरी नहीं की।

इस परिणाम के बाद सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर रहा। क्योंकि पिछली बार पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो ओडिशा 3-1 से जीती थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %