आईपीएल 2025: मुंबई की लगातार दूसरी हार, गुजरात 36 रन से जीता

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब पांच बार अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए मौजूदा सत्र का आगाज निराशाजनक रहा है, शनिवार को यहां उसने अपना दूसरा मैच भी गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों 36 रन की पराजय के साथ गंवा दिया। यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। एमआई के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (8) दूसरे मैच में भी नहीं चले और पहले ही ओवर में उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बना लिया। रायन रिकलटन (6) सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट हुए। तिलक वर्मा (39) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (48) ने हालांकि विकेट पर टिके, मगर गुजरात के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
अपने विस्फोटक अंदाज के लिए माने जाने वाले तिलक अधिक समय तक धैर्य नहीं रख सके और प्रसिद्ध कृष्णा की एक धीमी गेंद को उड़ाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन के समीप लपके गए। रन गति बढ़ाने के प्रयास में सूर्य भी कृष्णा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे, हालांकि अपनी संक्षिप्त पारी में उनके चार छक्के दर्शनीय रहे। कप्तान हार्दिक पंड्या (11) को भी गुजरात के गेंदबाजों ने बांधे रखा। नमन धीर और मिचेल सैंटनर 18-18 रन बनाकर नाबाद लौटे।