अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में होगा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

शिमला: अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन शिमला द्वारा अनेक कार्यक्रमों की कड़ी में 1 से 3 जून तक दौलत सिंह पार्क, रिज पर पैंटिग/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि सब जूनियर वर्ग में दूसरी से पांचवीं कक्षा तक के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 01 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, जूनियर वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 01 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक, वरिष्ठ वर्ग में नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 02 जून को प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक तथा काॅलेज, विश्वविद्यालय और मेडिकल काॅलेज के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 03 जून को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मोमैंटों व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विजेताओं का चयन तीन सदस्यी पैनल द्वारा किया जाएगा, जिसमें प्रोफैसर हिम चटर्जी, अंजना भारद्वाज व चमन शर्मा सदस्य होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %