कोरोना टेस्टिंग व टीकाकरण को बढ़ाने के दिए निर्देश

r 1
0 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

रूद्रपुर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारियो, एसएसपी, सीएमओ के साथ अन्य प्रदेशों में कोरोना के मामलों में हो रही लगातार बढोतरी को देखते हुये कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में तैयारियो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि अब तक कोविड-19 की रोक थाम के लिये सभी जनपदो ने अच्छा कार्य किया किन्तु जिस तेजी से कोरोना संक्रमण अब बढ रहा है उसे रोकने के लिये और अधिक सबको मिल कर तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होने जिलाधिकारियों को टैस्टिंग व टीकरण को और अधिक बढाने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि पूर्व की भांति संक्रमित मरीजो को जिस तरह से आइसोलेशन, होम आइसोलेशन व अन्य व्यवस्था की गयी थी उसी तर्ज पर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्थ  रखे ताकि जरूरत पडने पर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तिायो को बेहतर ईलाज दिया जा सकें। उन्होने कहा कि प्रदेश की सीमाओ पर अन्य प्रान्तो से आने वाले लोगों का टेस्टिंग पर विशेष फोकस किया जाये ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकें।

उन्होने कहा कि गाईड लाईन पालन न करने वाले लोगों के साथ सख्त कार्यवाही करते हुये उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में कैम्प के माध्यम से लोगों की टेस्टिंग व टीकारण किया जाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स, वाहनो, शोसल मीडिया, क्षेत्रीय भाषाओ में आडियोध्वीडियो एवं जनप्रतिनिधियो की अपील के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होने कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी, सेनेटाईजर की लिये भी लोगों को प्रेरित करे ताकि संक्रमण से बचाव हो सकें। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि जनपद की सभी सीमाओ पर अन्य प्रान्तो से आने वाले लोगों की निरंतर टैस्टिगं चैकिंग की जा रही है।

उन्होने बताया कि जनपद के औद्योगिक ईकाइयो में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है व औद्योगिक संस्थाओ द्वारा अपने सभी वर्करो का समय समय पर टेस्टिंग व सैम्पलिंग करायी जा रही है। उन्होने बताया कि बस्तियो में भी मेडिकल टीम द्वारा लगातार टेस्टिंग, सैम्पलिंग की जा रही है।

उन्होंने अवगत कराया कि वैक्सीनेशन के कार्यो में भी लगातार बढोतरी की जा रही है व प्रतिदिन कोविड-19 से सम्बन्धित समीक्षा भी की जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, पंकज उपाध्याय, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक,  जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।  

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %