धामी की बुजुर्गों को सम्मान देने की कार्यप्रणाली बनेगी प्रेरणादायी,स्वतंत्रता सेनानी ने लिखा पत्र

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री की बुजुर्गों को सम्मान देने की कार्यप्रणाली अनुकरणीय,प्रशंसनीय के साथ समाज के लिए प्रेरणादायी बनेगी। इसी क्रम में कन्नौज निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्यारी (102) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर 13 अक्टूबर को आईएसबीटी देहरादून में उनका आत्मीय सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्नौज,उत्तरप्रदेश निवासी रामप्यारी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में लिखा है कि 13 अक्टूबर को आईएसबीटी पर आपके ओर से चाय पिलाकर और चरण स्पर्श कर जो सम्मान दिया वह भूल नहीं सकती। प्रार्थिनी उन क्षणों को ताउम्र याद रखकर आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना परम पिता परमात्मा किया है। इससे समाज में बुजुर्गों को सम्मान की भी प्रेरणा अन्यों को भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने रामप्यारी को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि अपने गंतव्य कन्नौज पहुंचने पर उन्होंने जिस सहृदयता के साथ शुभकामनाएं भेजी है। इसके लिए वे उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु की भी कामना की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %