ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान, केएल राहुल हुए बाहर

0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

इंदौर:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करते हुए के.एल. राहुल की जगह शुबमन गिल व पेसर मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया है। भारत सीरीज़ में 2-0 से आगे है।

इंदौर में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान के तौर पर पारंपरिक परिचय कराए जाने पर रोहित शर्मा ने मज़ाक में कहा, सबको पता है यार। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बताया कि भारत के प्लेइंग इलेवन का एलान टॉस के दौरान ही किया जाएगा।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने टॉस के बाद कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। इस ड्रेसिंग रूम में मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। खिलाड़ियों को अपने कौशल पर भरोसा है जो आगे बढ़ने के लिये अच्छी बात है। हमने (यहां) काफी क्रिकेट खेली है लेकिन यह (पिच) थोड़ी अलग है। पिच थोड़ी सूखी दिख रही है और हमें इसके अनुसार ढलना होगा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल आये हैं। हमने मोहम्मद शमी को आराम दिया और उमेश यादव को टीम में जगह दी है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, पिच काफी सूखी लग रहा है और कोई आश्चर्य नहीं कि रोहित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उम्मीद है कि हम जल्दी ही अपने कौशल का प्रदर्शन कर पाएंगे और भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में आउट कर सकेंगे। यह (ब्रेक) हमारे लिये अच्छे समय पर आया, जाहिर तौर पर पिछले मैच की हार निराशाजनक रही। खिलाड़ियों के पास तैयारी करके वापस आने का समय था। हम पैटी (पैट कमिंस) के बारे में सोच रहे हैं, उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे घर जाना पड़ा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं, मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है। 

उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नेमन। 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %